October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

शिक्षक हारोड का विदाई समारोह सम्पन्न

बदनावर। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पंचक वासा के वरिष्ठ शिक्षक रमेश चंद्र हारोड का विदाई समारोह विद्यालय परिसर में 31 अगस्त को संपन्न हुआ। विदाई समारोह में ग्राम पंचायत पंचकवासा के सरपंच विक्रम राठौड़ पूर्व सरपंच द्वय दशरथ सिंह दांगी,समंदर सिंह चावड़ा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईश्वरलाल बारदेव, पंचायत सचिव घनश्याम प्रजापत, अभिभावक महिपाल सिंह चावड़ा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता बैरागी ,शाला के प्रधान अध्यापक राधेश कुमार जोशी विद्यालय स्टाफ से श्रीमती कल्पना त्रिवेदी, श्रीमती सुनीता जैन ,ग्राम के नागरिक गण ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण एवं शाला में अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने बच्चे उपस्थित थे। सभी उपस्थित जनों के द्वारा श्री हारोड का साफा बांधकर, शाल -श्रीफल एवं श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर फूल मालाओं से सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व में सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री लाल मकवाना का भी सम्मान किया गया । समारोह के पश्चात श्री हारोड को घोड़ी पर बिठाकर ढोल धमाकों के साथ गांव में घुमाया गया और उन्हें ससम्मान उनके घर तक छोड़ कर विदाई दी गई ।श्री हारोड ने लगभग 41 वर्ष तक शिक्षा क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की ।विगत 18 वर्षों से श्री हारोड माध्यमिक विद्यालय पंचक वासा में पदस्थ रहे और यहीं से वे सेवानिवृत्त हुए ।इस दौरान ग्राम में उनका व्यवहार उल्लेखनीय रूप से सरल और अच्छा रहा । कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्रीमती सुनीता जैन ने दिया ।आभार श्रीमती कल्पना त्रिवेदी ने माना । कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान राधेश कुमार जोशी ने किया । उपरोक्त के अलावा संकुल केंद्र नंदराम चोपड़ा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर औऱ जनशिक्षा केंद्र शासकीय हाइस्कूल खेड़ा में भी श्री हारोड को समारोह पूर्वक बिदाई दी गई।

About Author

You may have missed