October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

माँ गायत्री मंदिर सरोवर में गंदा पानी आने से रोके अन्यथा मलमूत्र भरे पानी में डुबकी लगाकर गंदा पियूँगा- सोमेश्वर पाटीदार

माँ गायत्री मंदिर सरोवर में नवरात्रि के प्रथम दिवस 26 सितंबर तक गंदा पानी रोकने का कार्य करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

 

 

 

 

कुक्षी।* जन समर्थन से लम्बे आंदोलन के बाद नगर व क्षेत्र की आस्था का केंद्र वेदों की देवी माँ गायत्री मंदिर सरोवर सौंदर्यीकरण व सफाई कार्य किया। पर्यटन विभाग से विकास कार्य धीमी गति से जारी है और सफाई का कार्य लगातार 2 माह से भी अधिक समय तक जन सहयोग से गत वर्ष किया गया। नगर परिषद की लापरवाही से अब तक सरोवर में गंदा पानी आ रहा है।

उक्त विषय को लेकर मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय कुक्षी में तहसीलदार जीएस डावर को ज्ञापन सौपा गया। जिसकी प्रतिलिपि पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, धार कलेक्टर , एसडीएम कुक्षी को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।

जन सहयोग से स्वच्छ सरोवर में आसपास की कालोनियों का गंदा पानी न आये इसके लिए भी बाउंड्रीवाल व मिट्टी डालकर सुरक्षित रखने का कार्य किया जा चुका था। आज़ाद नगर व बस स्टैंड की तरफ नालियों के पानी हेतु ड्रेनेज लाइन नालियां नगर परिषद द्वारा पिछले लगभग 3 वर्ष से टेंडर होने के पश्चात भी अब तक कार्य नही किया गया है।

साथ ही गायत्री कालोनी की ओर से आने वाली ड्रेनेज लाइन भी लीकेज होने से सरोवर में निरंतर गंदा पानी आ रहा है।

इस विषय को लेकर लगातार प्रशासन को मौखिक व ज्ञापन देकर निवेदन कर उत्पन्न हुई समस्या से अवगत करवाया जा चुका था।

इस स्थिति में जन सहयोग से माँ गायत्री मंदिर सरोवर की सफाई की गई और नगर परिषद की लापरवाही से सरोवर में गंदा पानी आ रहा है और जलकुंभी भी हो रही है, उसके जिम्मेदार नगर परिषद के जिम्मेदार लोग है। जबकि, नगर परिषद चुनाव के घोषणा पत्र में घोषित किया गया था कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के अनुरूप कुक्षी के माँ गायत्री मंदिर सरोवर को आकर्षक कर नोका विहार की सुविधा देना। नगर परिषद का कार्यकाल पूर्ण होने चला पर अब तक सरोवर में कालोनियों का गंदा पानी आ रहा है।

जनहित मंच “जनादेश सरकार” प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने बताया कि, यदि माँ गायत्री मंदिर सरोवर में गंदा पानी आने से रोकने का कार्य प्रारंभ नही हुआ तो, माँ के पावन पर्व नवरात्रि के प्रथम दिवस दिनांक: 26 सितंबर 2022 सोमवार को मैं सोमेश्वर पाटीदार नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में इसी सरोवर में डुबकी लगाकर मलमूत्र भरा गंदा पानी पियूँगा। जिसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा।

विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया गया है कि, अतिशीघ्र नगर परिषद द्वारा आज़ाद कॉलोनी का मलमूत्र भरा गंदा पानी रोके व पर्यटन विभाग के धीमीगति से चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश जारी करें।

ज्ञापन का वाचन अशोक गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर निरंजन कसेरा, पं. पुष्पेंद्र पाठक, वीरेंद्र पाटीदार, महेंद्र हम्मड़, दिलीप मुकाती, मयंक परमार, राहुल मुकाती, कमल मुलेवा, दुर्गेश परमार, हरीश मुकाती, अजय लछेटा, अखिलेश लछेटा, अंकित लछेटा, हितेश काग, चंदन देवड़ा आदि उपस्थित थे।

About Author

You may have missed