October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पंचायत की शिकायत करना पड़ा महँगा , परिवार को किया समाज से बाहर

सीएम हेल्पलाइन के आदेशों की निकली हवा

बदनावर । राजेश चौहान । जनपद पंचायत बदनावर की ग्राम पंचायत मुंगेला में युवक द्वारा ग्राम पंचायत की शिकायत करना महँगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुंगेला के मुकेश पाटीदार द्वारा 17 अगस्त 2020 को एक सीसी रोड को लेकर शिकायत की थी जिससे नाराज होकर पाटीदार समाज ने मुकेश और परिवार को समाज से बाहर कर दिया और फरमान जारी कर दिया कि कोई भी समाज का व्यक्ति मुकेश या उनके परिवार से सम्बंध रखेगा या बात भी करेगा उससे 11 हजार रुपये का दंड लिया जाएगा । जिसके चलते ग्राम में पाटीदार समाज मे किसी के यहा कोई भी कार्यक्रम होता उक्त परिवार को निमंत्रण नही दिया जाता है जबकी नियम अनुसार किसी व्यक्ति को समाज से प्रथक किया जाता है तो समाज की बैठक कर उक्त व्यकि को कारण बताया जाता है कि तुम्हे इस कारण से समाज से बाहर किया गया किंतु इस केस में ऐसा कुछ नही हुआ जिसको लेकर मुकेश व परिवार वालों ने मानसिक प्रताडना से तंग आकर 26 सितम्बर 2020 को पुलिस चौकी भेसोला पर व 3 अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी बदनावर को आवेदन दिया किंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। 23 फरवरी 2021 को समाज के जिला अध्यक्ष व ग्राम अध्यक्ष से भी समाज मे लेने के लिए अनुरोध किया गया किंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तब तंग आकर मुकेश की पत्नी ने 24 मार्च 2022 को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई जिसके निवारक के लिए महिला बाल विकास विभाग को आदेशित किया गया किंतु महिला बाल विकास विभाग ने पल्ला झाड़ते पुलिस विभाग को कार्यवाही हेतु सौपा किंतु पुलिस विभाग ने अनुविभागीय अधिकारी को सीएम हेल्पलाइन का आदेश सोप दिया ओर गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी ने पुनः महिला बाल विकास विभाग को उचित निराकरण हेतु आदेशित किया है। अब देखना यह कि इस ए शिकायत पर कुछ कार्यवाही होती है या फिर ऐसे ही सीएम हेल्पलाइन के आदेशों की हवा निकलेगी।

“मुकेश को समाज से बाहर करने के लिए कोई भी लिखित कार्यवाही नही की गई वह समाज का चंदा भी नही देता है समाज को कोई व्यक्ति उसे नही बुलाता तो हम क्या करे

पूनमचंद पाटीदार पाटीदार समाज अध्यक्ष मुंगेला

मेने पंचायत से गाँव की धर्मशाला से लेकर भेसोला रोड तक हुए सीसी रोड की जानकारी चाही नही देने पर इसकी शिकायत की इस वजह से मुझे समाज से बाहर कर दिया

मुकेश पाटीदार मुंगेला

हमारा पूरा परिवार कही भी आ जा नही सकता हम सब बहुत परेशान हैं साथ ही हमारी आटा चक्की है जहाँ समाज के लोग आते थे किंतु वो अब नही आते और उन्होंने बकाया पैसा भी नही दिया

द्रोपतीबाई पाटीदार मुंगेला

About Author

You may have missed