October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

चर्चा में है नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड पर लगाया गया कवि सम्मेलन का फ्लेक्स

बदनावर। श्री बैजनाथ महादेव मेले के अंतर्गत कल होने वाले कवि सम्मेलन का फ्लेक्स नगर परिषद द्वारा बदनावर बस स्टैंड पर लगाया गया है ।जिसमें कवि सम्मेलन में आने वाले कवियों के नाम है,साथ ही औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के फोटो तो लगाये गये है। मगर बाबा बैजनाथ मंदिर या शिवलिंग का फोटो नहीं लगाया गया। जबकि नगर परिषद का कार्यकाल समाप्त हुए 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं ऐसे में यह कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा आयोजित होने के कारण राजनेताओं के फोटो लगाना भी उचित नहीं रहता है इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा दो राजनेताओं के फोटो लगाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।जिसकी चर्चा कल से नगर और सोशल मीडिया पर में हो रही हैं ।हर कोई एक ही बात कह रहा है कि अधिकारीयो की नजर में भगवान से भी बड़े हो गये है नेताजी। यदि नगर परिषद को मजबूरी में नेताओं को खुश करने के लिए उनके फोटो लगाना जरूरी लगते थे तो उन्हें बाबा बैजनाथ का फोटो भी इसमें अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि पिछली एक शताब्दी से बाबा बैजनाथ के नाम से ही यह मेला प्रसिद्ध है और बदनावर सहित आसपास की तहसीलों के श्रद्धालु भी बाबा बैजनाथ मेले के नाम से बदनावर आते हैं।

अभिषेक टल्ला मोदी निर्वतमान अध्यक्ष नगर परिषद बदनावर

नगर परिषद प्रशासन जिस तरीके से काम कर रहा है जिससे ऐसा लगता है कि अधिकारी नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं और उनका भगवान की ओर भी ध्यान नहीं है जबकि यह मेला बाबा बैजनाथ के नाम पर ही लगता है तो उनका फोटो अवश्य लगना था ।

आशा राजेंद्र सराफ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बदनावर

नगर परिषद की गलती है उनको ध्यान रखना चाहिए और भगवान का फोटो अवश्य लगाना चाहिए था ।

About Author

You may have missed