October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर बस स्टैंड पर बसों में सामन बेचने को लेकर हुआ विवाद चार युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

बदनावर। आज शाम को बस स्टैंड पर बसों में सामना बेचने को लेकर हुआ विवाद चार युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज । पुलिस ने शेरसिंह पिता छतरसिंह राजपूत निवासी बामनसुता की रिपोर्ट पर 4 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। फरियादी शेरसिंह ने बताया कि वह बस स्टैंड पर खेरची खाने पीने का सामान घूम फिर कर यात्री बसों में बेचता है। आज मैं तथा मेरा भाई जुवानसिंह व तूफानसिंह बसों में धंधा कर रहे थे। तभी यही काम करने वाले पवन पिता कैलाश भोई, पवन पाटीदार, आयुष पाटीदार तीनों निवासी ग्राम खेड़ा व छोटू पिता दिनेश साहू निवासी बदनावर आए और बोले कि तुम यहां सामान नहीं बेचोगे व गालियां बकने लगे। पवन भोई ने हाथ में लिए लठ्ठ से मेरे सिर में वार किया। जबकि पवन पाटीदार ने स्टील की बाल्टी उठा कर मेरे भाई जुबानसिंह को मारी। तूफानसिंह को आयुष ने छीके से मारा। इस बीच छोटू साहू आया तो उसने भी मारपीट की। इन लोगों ने बस स्टैंड पर उत्पात मचाया। इससे एक यात्री बस के कांच भी फूट गए। पानी की बोतलें व कांच के लस्सी के गिलास फेंके जाने पर अन्य लोगों को भी हल्की फुल्की चोट आई। जिससे बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा यात्री बसों में चढ़कर सामान बेचने पर रोक लगाने की मांग की।

About Author

You may have missed