October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

रामायण कालीन समय में राजा दशरथ ने कावड़पाड़ा में मारा था श्रवण कुमार को तीर , अभी भी मौजूद है कई निशान

बदनावर ( राजेश चौहान) ।धार जिले की बदनावर तहसील की ग्राम पंचायत सेमलखेड़ा में आज भी की युगों पुरानी पहाडियो विद्यमान है जो श्रवण कुमार की गाथा को दर्शाती है जानकारी के अनुसार रामायण कालीन समय में जब श्रवण कुमार अपने माता पिता को चारों धाम की यात्रा कराने के लिए निकले थे और इस स्थान पर पहुँचने पर श्रवण कुमार के माता पिता को प्यास लगने पर श्रवण कुमार अपनी कावड़ व समान की पोटली को वही रखकर समीप ही तालाब में पानी भरने जाते हैं तभी तालाब की पाल पर बैठे दशरथ जी बाणमार देते हैं और श्रवण कुमार की मृत्यु हो जाती है आज भी पहाड़ के रूप में कावड़ व समान की पोटली देखी जा सकती है तभी से इस स्थान का नाम कावड़पाड़ा पड़ा यहीं पर कावड़ पहाड़ियों के निचे भगवान विष्णु जी की शेषनाग वाली 10 फिट की मूर्ति स्थापित है जो बहुत अदभुत है ग्रामीण मुकेश सिंगाड , भगीरथ बारमियाना , देवराम वसुनिया ने बताया कि यहाँ भगवान विष्णु की मूर्ति खुदाई के दौरान निकली थी जिसे ग्रामीणो ने यहाँ पर स्थापित किया है यहाँ आने वाले कि सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है

About Author

You may have missed