October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

दसई में शिखर प्रतिष्ठा के निमित्त होंगे कई आयोजन

दसई (अमृतलाल मारू ‘रवि’) । अप्रैल माह में बड़ा धार्मिक आयोजन दसई में होने जा रहा है। इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर शिखर प्रतिष्ठा के अवसर पर 51 कुंडी शिवशक्ति महायज्ञ के साथ अन्य धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। यज्ञ मंडप के भूमि पूजन हेतु विशाल ध्वज शोभा यात्रा रविवार 27 मार्च को निकाली जाएगी । आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। क्षेत्र के लोगों में आयोजन को लेकर उत्साह है।पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से स्थगित रहे शिवशक्ति महायज्ञ के आयोजन की तिथि घोषित होने के साथ ही विभिन्न आयोजन शुरू हो रहे हैं। कार्यक्रम 22 से 28 अप्रैल तक संपन्न होगा ध्वज स्थापित किया जाएगा।आयोजन के लिए भुमि भूमिपूजन व ध्वज स्थापना मुख्य अतिथि परम पूज्य राष्ट्रसंत श्री महामंडलेश्वर श्री बाल बिहारी दास जी अयोध्या वाले, महामंडलेश्वर श्री नरसिंह दास जी महाराज मांडू, पूज्य संत सुखदेव दास जी उज्जैन, महंत श्री रामसेवक दास जी तिरला, यज्ञाचार्य श्री राकेश भाटेले के सानिध्य में संपन्न होगा। रविवार को भूमि पूजन में पूज्य महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज मुरैना,अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति (मध्यप्रदेश) और डॉक्टर आर एल पाटीदार की उपस्थिति में संपन्न होगा। लंबे समय के बाद हो रहे दसई में बड़े आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। आयोजन समिति ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

About Author

You may have missed