October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

विश्व प्रसिद्ध रंग पंचमी की गैर पर डाक विभाग ने लगाई मोहर, विशेष आवरण जारी

होली की मस्ती और “रंगारंग गेर” में इंदौर जैसा कोई नहीं – अभिनेता विजयेन्द्र घाटगे

बदनावर। भारतीय डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार के मार्गदर्शन में इंदौर जी पी ओ के फिलेटेलिक ब्यूरो में इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर रंगारंग ‘गेर’ पर एक सुंदर सा विशेष आवरण जारी। इस अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म व टीवी अभिनेता श्री विजयेन्द्र घाटगे, इंदौर टोरी कार्नर गैर संयोजक शेखर गिरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इंदौर क्षेत्र के वरिष्ठ फिलाटलीस्ट रविन्द्र नारायण पहलवान, जयंत डोसी, राजेश शाह, चेतन अग्रवाल, इंजिनियर मेहता, के साथ ही बदनावर नगर के डाक टिकट संग्राहक ओम पाटोदी ने सहभागिता की। इस अवसर पर पाटोदी द्वारा अभिनेता विजयेन्द्र घाटके व टोरी कार्नर गैर संयोजक शेखर गिरी से विशेष आवरण पर हस्ताक्षर भी प्राप्त किए।पाटोदी ने बताया कि इंदौर में यह परंपरा होल्कर राजवंश द्वारा प्रारम्भ की गयी थी, जिसका उद्देश्य राज परिवार के सदस्यों द्वारा आम जनता के बीच सड़कों पर आकर होली का त्यौहार मनाना था। आज से लगभग सात दशक पहले बाबूलाल जी गिरि ने वर्ष १९५० में वर्तमान रंगारंग गेर की शुरुआत स्थानीय टोरी कार्नर से की थी तब कोई भी नहीं जानता था कि एक दिन यह परम्परा यूनेस्को में सूचीबद्ध होने की दावेदार हो सकती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनेता विजयेन्द्र घाटगे ने कहा कि रंगारंग गेर के मामले में विश्व में इंदौर जैसा कोई नहीं वहीं इंदौर टोरी कार्नर गैर संयोजक शेखर गिरी ने इस परम्परा के प्रारंभिक दिनों की स्मृतियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन नेहा श्रीवास्तव ने किया, संचालन जलज ने किया और आभार जताया श्रीनिवासन जोशी ने।

About Author

You may have missed