October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आत्मनिर्भर भारत पर युवा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न

बदनावर। नेहरू युवा केन्द्र ,(खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार)धार द्वारा आयोजीत आत्मनिर्भर भारत के अर्न्तगत युवा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन अम्बिका आदर्श उ.मा.विद्यालय में आयोजित कि गई। जिसमें मुख्य अतिथि अखलाक मंसुरी पंचायत समन्यवयक अधिकारी, अर्पित जोशी वोकेशनल ट्रेनर (आई.टी.) , शोएब कुरेशी सीनीयर केप मेनेजर एच.डी.एफ.सी. बैंक एवं समाजसेवी दशरथ पाटीदार ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम कि विधीवत शुरूआत की। स्वागत भाषण प्रतिभा युवा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने दिया । मुख्य अतिथि अखलाक मंसुरी द्वारा आत्मनिर्भर पर चलाई जा रही शासन कि योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान कि गई, अर्पित जोशी द्वारा युवाओ को आत्मनिर्भर भारत में शिक्षा की नवीन तकनीको से अवगत कराया एवं शोएब कुरेशी द्वारा डीजीटल बैकिंग क्षेत्र में नए अवसरो से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अतिथीयो को शाल एवं श्रीफल भेंट देकर सम्मानीत किया। संचालन ओवेस काजी ने किया,कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्था प्राचार्य कमलेश बैरागी ने की एवं आभार आकाश मुकाती ने माना। इस दौरान राष्ट्रीय स्वंयसेवक श्रीमती प्रियंका शर्मा, लाखनसिंह चावडा, विजय पाटीदार, श्रवण चौधरी एवं समस्त युवामण्डल के साथी उपस्थित हुए।

About Author

You may have missed