October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

एक साल से अधिक समय से नगर की उखड़ी सड़कों से दुकानदार व राहगीर परेशान

कब मिलेगी धुल व चुरीगिट्टी से नागरिकों को मुक्ति

बदनावर। एक साल से भी अधिक समय से नगर के प्रमुख मार्गो की उखड़ी सड़कों से दुकानदार व राहगीर परेशान कब मिलेगी धुल व चुरीगिट्टी से नागरिकों को मुक्ती । पिछले वर्ष तीन साल के इंतजार के बाद नगर की बदहाल सड़कों का काम शुरू हुआ था। लेकिन आंबेडकर चौराहा, जवाहर मार्ग, सांवरकर मार्ग, दुर्गा चौक आदि में ताबड़तोड़ बनाई गई डामरीकृत सड़के मात्र 32 घंटे में ही मुंह चिढ़ाने लगी। घटिया निर्माण को देखकर समूचा नगर उद्वेलित हो गया था। जनआक्रोश के बाद सीएमओ आशा भंडारी ने तत्काल डामर उखड़वाकर एक माह में गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण की बात कही थी। किंतु एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नगर परिषद द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। पिछले दिनों उद्योग मंत्री ने भी मंच से कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश सीएमओ को दिए थे।नगर के प्रमुख जवाहर मार्ग, आंबेडकर चौराहा, सावंरकर मार्ग आदि स्थानों की सड़क करीब 7 वर्ष पूर्व बनाई गई थी। लेकिन बीते तीन वर्षो से सड़क की स्थिती बेहद खराब हो रही थी। इस पर नगर के वार्ड क्रमांक 8 में आंबेडकर चौराहे से दुर्गा चौक तक 10 लाख 86 हजार रूपए की लागत से डामरीकृत सड़क गत 26 जनवरी 2021 की रात में बनाई गई। जबकि 27 जनवरी की रात वार्ड क्रमांक 10 के जवाहर मार्ग मे 9 लाख 5 हजार रूपए की स्वीकृत लागत से डामरीकरण किया। शुरूआत में डामरीकरण की एक ही परत बनाई गई थी। किंतु वार्ड क्रमांक 8 में बनाई गई नई सड़क से मात्र 24 घंटे में ही डामर उखड़ने लगा। इसकी खबर नगर में आग की तरह फैल गई और नगरवासियों में नई सड़क में गुणवत्ता की लेकर आक्रोश फैल गया। सीएमओ आशा भंडारी को इस बारे में शिकायत की गई। तब सीएमओ ने ताबड़तोड़ बनाई गई नई डामरीकृत सड़कों को मात्र 32 घंटे के बाद ही उखड़वा दिया। तब उन्होंने कहा था कि डामर की सड़क उखड़ने की जांच की जाएगी। तथा संबंधित ठेकेदार को दोबारा से बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। किंतु बाद में यह बात आई गई हो गई और एक साल से नगरवासी सड़क की दुर्दशा से परेशान है। एक साल से सड़के बदहाल सड़कों से डामर उखाड़ने के बाद से सड़कों पर बिखर रही बारिक गिटटी लोगों के लिए परेशानी का कारण नही हुई है। खासकर जवाहर मार्ग के भेरूजी मंदिर से कन्याशाला स्कूल एवं मोदी चौराहा से सावंरकर मार्ग तक के दुकानदार व निवासी काफी परेशान है। सड़क पर चलते वाहनों से गिटटी उड़कर दुकाने में आ रही है जिससे आए दिन खतरा मंडराता रहता है। तो उड़ती धूल से लोग दमे के शिकार भी हो रहे है और लोगों के घरों की रंगत तक बदल गई है।

इस संबंध में सीएमओ आशा भंडारी चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि डामरीकरण का कार्य दो दिन शुरू कर दिया जाएगा। इस बारे में ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए है।

About Author

You may have missed