October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ब्लॉक कांग्रेस द्वारा पवन चक्की कंपनी की मनमानी व फसल नुकसानी मूल्यांकन एवं नल जल योजना को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

बदनावर। ब्लॉक कांग्रेस द्वारा पवन चक्की कंपनी की मनमानी वह फसल नुकसानी मूल्यांकन एवं नल जल योजना को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि पवन चक्की संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं कंपनी द्वारा निरंकुश तरीके से किसानों का शोषण किया जा रहा है संयंत्र लगाने हेतु किसानों की जमीन शासकीय गाइडलाइन के विरुद्ध बहुत कम दामों में क्रय की जा रही है। जबकि किसानों को जमीन के बाजार भाव से दुगने दाम दिए जाने चाहिए संयंत्र लगाने के बाद डाली जा रही विद्युत लाइन के खंभों में भी किसानों की भूमि दबाव बना कर ली जा रही है प्रतिफल किसानों को तीन से 10हजार दिए जा रहे हैं जबकि सशक्त किसान के विरोध के बाद कुछ को 50हजार से 1लाख रूपए दिए गए। पूरे क्षेत्र बिना मापदंड के ही 33 केवी की विद्युत लाइन और खंभे लगा दिए गए हैं गत दिनों ग्राम काची बड़ौदा में फाल्ट होने से 13 किसानों को नुकसान भी हुआ भविष्य में बड़ी दुर्घटना का डर बना रहेगा। छोटे और दलित एवं आदिवासी वर्ग के किसानों को एक संगठन के माध्यम से दबाया जा रहा है । खड़ी फसलों में शासकीय भूमि बताकर मार्ग बनाए जा रहे हैं विरोध करने वाले किसानों को राजस्व अधिकारी मौके पर जाकर नियम कायदों का डर बता रहे हैं कई किसानों को नोटिस भी जारी कर दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही पिछले दिनों पड़े कड़ाके की ठंड में रवि की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा मटर चना और गेहूं में फूल और फल जल जाने से फलों का सर्वे पर नुकसानी का उचित मूल्यांकन करवा कर मुआवजा का प्रावधान किया जाए इसी प्रकार तहसील के 73 गांव में माही नदी वाली राजू जल प्रदाय योजना की लाइनें खुदे हुए 1 वर्ष बिच्छू का कई पहुंच मार्ग सहित गांव के सीसी रोड खोद रखे जिनसे आवागमन बाधित हो रहा है वह दुर्घटनाएं होती है इन्हें शीघ्र ही पुनः बनाया जावे। पता महामहिम से निवेदन है कि शासन को आदेशित कर उक्त कंपनी की निरोशन टावर अविलंब रोक लगाई जाए साथ ही फसल को नुकसान का सर्वे कराकर और जल प्रदाय योजना के बर्बाद सड़कों का निर्माण करवाने का निर्देश शासन को प्रदान कर जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो किसान व गरीबों के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी । ज्ञापन देते वक्त कानवन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कमल सिंह पटेल बदनावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन सिंह पवार प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष बोकड़िया, पूर्व नप अध्यक्ष अभिषेक मोदी , युवा नेता अभिषेक सिंह राठौड़, बदनावर मंडलम अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल सिंह सिसोदिया, पूर्व पार्षद निर्मल वर्मा,अनूप जैन ,महिपाल सिंह पवार ,अतुल बाफना, अशोक डावर, निर्देश सोनगरा, उमेश पाटीदार, भेरूलाल वसुनिया, महेंद्र कटारे, कृष्णा पवार, अशोक गामड़, राहुल गुर्जर, मांगीलाल, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

You may have missed