October 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

2 करोड़ 94 लाख की लागत से बनने वाले बैराज का भूमिपूजन मंत्री दत्तीगांव ने किया

बदनावर। विधानसभा क्षेत्र में तालाब एवं बैराज की स्वीकृति मिलने से सिंचाई का रकबा तो बढ़ेगा ही जलसंकट से भी काफी हद तक निजात मिलेगी। पश्चिम क्षेत्र के किसानो के लिए यह बैराज वरदान साबित होगा। यह बात औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने शनिवार को ग्राम भड़किया तलाई में बैराज निर्माण कार्य के भुमिपूजन के अवसर पर कही।दत्तीगांव ने कहा कि भड़किया तलाई में 2 करोड़ 94 लाख रुपये की स्वीकृत लागत से निर्मित होने वाले बैराज बनने से यह क्षेत्र का भूजल स्तर बढाने में भी मदद करेगा। बारिश का पानी नदियों में बहकर चला जाता है। किंतु बैराज बनने से यह पानी यही सहेजा जाएगा। गौरतलब है कि आदिवासी बहुल पश्चिमी क्षेत्र में 9 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से 4 बैराज एवं 1 डैम इस प्रकार 5 जल संरचाओं के निर्माण की स्वीकृति पिछले दिनों मिली थी। जिसमे से भड़किया तलाई बैराज का समारोहपूर्वक भुमिपूजन किया गया। इस दौरान मन्त्री दत्तीगांव ने बैराज निर्माण स्थल का भी अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री महेंद्र सिंह पिपलीपाड़ा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश गिरवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वरलाल पाटीदार, महेंद्र सिंह शक्तावत, शिवरामसिंह रघुवंशी, योगेंद्र रघुवंशी, बसंत खारोल, नरेंद्र जाट, पप्पू वसुनिया, सुभाष मुनिया, गिरधारी गिरवाल के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। स्वागत भाषण भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह देवड़ा ने दिया वो आभार भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष योगेश मुकाती ने माना।

About Author

You may have missed