May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कचरे से बनने लगा, प्लास्टिक दाना,बदनावर नगर परिषद के प्रयास लाये रंग,धरातल पर नजर आने लगे सफल प्रयास,

कचरे से प्लास्टिक दाना बनाने वाली जिले में पहली नगर परिषद बनी ‌

बदनावर:-नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता के प्रति संजीदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की नगर के डोर टू डोर कचरे से निकलने वाली प्लास्टिक की रिसाइक्लिंग कर उससे मशीनों के माध्यम से प्लास्टिक के दाने व गट्टे बनाये जा रहे है और यह सब प्रयास नगर परिषद के स्वच्छता के प्रति जागरूकता का ही नतीजा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बताया की नगर परिषद ने स्वच्छता में एक बेहतर कदम बढ़ाते हुए नगर के 15 वार्डो से निकलने वाले कचरे में आने वाली प्लास्टिक को पहले इकट्ठा कर इसे अलग किया जाता है उसके बाद उसे मशीनों के माध्यम से साफकर अलग कर दिया जाता है। उसके बाद साफ प्लास्टिक व पॉलिथीन को मशीनों के माध्यम से रिसाइक्लिंग कर प्लास्टिक दाने व गट्टे बनाये जा रहे है। सी एम ओ आशा भण्डारी ने बताया की मंत्री श्री राजवर्धन सिह दतिगाव के प्रयासों से ही हम मशीनो को लगाने व चालू करने में सफल हुए है। परिषद के सब इंजीनियर सारँग पुराणिक, मनमोहन राठौड़,सफाई दरोगा भारत ऊंटवाल, कमलेश पाटीदार,नीलेश गुर्जर,रमजान अली व अन्य कर्मचारियों के द्वारा नगर के टेंचिग ग्राउंड पर बनाये गये कचरा संग्रहण केंद्र पर मशीनों को फिट कर चालू किया गया व आज हम इस स्थिती में आ गये है की मशीनों को सफलतापूर्वक चालू कर रिसाइक्लिंग की प्रोसेसिंग शुरू कर प्लास्टिक दाने व गट्टे बनाना शुरू कर दीया गया है ।सीएमओ ने बताया की निकाय के द्वारा पूर्व में लाखो रुपये की मशीनों को खरीद कर रख दिया गया। अनुपयोगी जैसी होने लगी मशीनों को कर्मचारियों व टेक्नीशियन की मदद से चालू किया गया। कुछ दिन ट्रायल के बाद हम इसमे सफल हुए। पीथमपुर नगर पालिका के बाद जिले में पहली नगर परिषद है जिसके द्वारा अनुपयोगी प्लास्टिक को उपयोगी बनाते हुए प्लास्टिक दाने बनाये जा रहे है।*प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्रियों को काम आएगा दाना:-*कचरे से बनाये जाने वाले प्लास्टिक दाने को प्लास्टिक की वस्तुओं के बनाने में आवश्यकता होती है जिसके चलते उक्त कच्चे माल को कम्पनियों के द्वारा त्वरित खरीद लिया जाता है ।प्लास्टिक के पाइप,बर्तन,बाल्टी व अनेक वस्तुओं में इसका उपयोग होता है। इसके बिकने से नगर परिषद को आमदानी होगी व प्रगतिपूर्ण कार्य करने में मदद मिलेगी। स्वच्छता के प्रति सरहानीय कदम उठाने पर अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र कटारे, भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय शर्मा, परिषद के विधायक प्रतिनिधि शेखर यादव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों को सराहनीय कार्य हेतु बधाई दी।

About Author