May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कोविड वैक्सीन के दुसरे डोज के लक्ष्यपूर्ति हेतु बैठक आयोजित की गई

बदनावर। एकीकृत बाल विकास परियोजना 2 की कोविड वैक्सीन के दुसरे डोज के लक्ष्यपूर्ति हेतु जनपद पंचायत के सभाकक्ष में प्रभावी टीकाकरण के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में ड्यू लिस्ट को कैसे ट्रैक करना है, कैसे दूसरी डोज के व्यक्तियों को ढूंढ कर उनको घर घर जाकर टीकाकरण करवाना है, के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई । बैठक में एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने एकीकृत बाल विकास परियोजना बदनावर 2 की नागदा, कदोड़कला, कानवन, बिड़वाल खाचरोदा सेक्टर की 130 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य पूर्ति हेतु समझाया गया। बैठक में कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन भी उपस्थित थे। परियोजना अधिकारी बदनावर2 जया रत्नाकर ने भी कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर 1 दिन पहले सर्वे करके दूसरे डोज के हितग्राहियों को चिंहित कर 1 दिन पहले सूचित करने हेतु निर्देशित किया। लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रत्येक ग्राम में सर्वेयर के पास से सूची लेने को लक्ष्मण आ गया, जिनके भी दूसरे डोज की समय सीमा पूरी हो रही है , उनको हर परिस्थिति में टीकाकरण केंद्र तक लाने की जवाबदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी गई। बैठक में आगामी 15 दिन में लक्ष्य पूर्ति के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि लक्ष्य पूरा करेंगे।

About Author