October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

किसान दुकानदार से खाद खरीदने का पक्का बिल अवश्य लेवे, नही देने पर शिकायत करे- कलेक्टर

धार। धार कलेक्टर द्वारा कृषि अदाना की लगातार समीक्षा की जा रही है समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि तथा संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिले के निजी पंजीकृत उर्वरक बीज एवं दवा विक्रेताओं से किसानों रबी मौसम की बुवाई के दौरान खाद बीज एवं कीटनाशक दवा का क्रय जिन संस्थाओं से करते हैं। उसका पक्का बिल अवश्य ले यदि कोई व्यापारी, दुकानदार पक्का बिल देने में आनाकानी करता है अथवा समय पर बिल नहीं देता है तो इसकी शिकायत स्थानीय एसडीएम कृषि विभाग के अधिकारी को एवं जिले के अधिकारी को अवश्य करें ताकि संबंधित दुकानदार के खिलाफ जांच पड़ताल कर उर्वरक नियंत्रण आदेश 985 बीच नियंत्रण आदेश 98391 अधिनियम 1968 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जा सके।

About Author

You may have missed