May 15, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

महांकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस करके विडियो बनाने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उज्जैन। पुलिस ने महांकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस करके विडियो बनाने वाली मनीषा रोशन के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। गृहमंत्री के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई। मनीषा पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ का आरोप लगा है। हालांकि, महिला ने डांस के दोनों विडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर अलग से एक विडियो जारी कर माफी मांग ली थी। उज्जैन पुलिस ने यह कार्रवाई गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर की है। उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर ऐसे विडियो बनाकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री ने उज्जैन एस पी को इंदौर की महिला मनीषा रोशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।महाकाल मंदिर के पंडितों और पुजारियों ने भी इस पर आपत्ति ली थी। उनकी मांग थी, कि महिला का महांकाल प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए।मनीषा रोशन ने महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने पर डांस वीडियो बनाया कर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था।वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति ली। उनका कहना है कि मंदिर में इस तरह के डांस करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मंदिर के पंडित ने कहा कि वीडियो आपत्तिजनक है। मंदिर में इस तरह फिल्मी गानों पर अभद्र प्रदर्शन जायज नहीं है। महाकाल करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। ये जगह फिल्मी गानों के लिए नहीं है। ऐ​​से सभी श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करना चाहिए।मनीषा रोशन ने विवाद बढ़ने के बाद एक वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा कि मैंने उज्जैन में महाकाल मंदिर में वीडियो बनाया था। वीडियो से किसी संगठन या व्यक्ति को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगती हूं। मेरी भावना किसी को आहत करने की नहीं थी। आगे से मैं ध्यान रखूंगी कि किसी की भावना आहत न हो।

About Author