May 15, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आज पंचमी को प्रतिवर्ष अनुसार फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा मां एकविरा को चुनरी चढ़ाई गई

चुनरी यात्रा का यह छठा वर्ष है

बदनावर। फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर देश में खुशहाली व सामाजिक सद्भाव से जुड़े संकल्पों को लेकर जिले की सबसे बड़ी विशाल चुनरी कलश यात्रा श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से मां एकविरा मंदिर तक निकाली जाती है,लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासन द्वारा महामारी के कारण नवरात्रि में निकलने वाले धार्मिक चल समारोह पर प्रतिबंध लगा रखा है जिसका पालन करते हुए फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पंचमी को सांकेतिक चुनरी यात्रा मां एकविरा धाम पहुँचकर माता रानी की विधिवत पूजा अचर्ना कर माता रानी को चुनरी चढ़ाई गई। फ्रेंड्स ग्रुप के अध्यक्ष व यात्रा संयोजक कैलाश गुप्ता ने बताया की पिछले 6 वर्षों से नवरात्रि के पावन पर्व पर देश में खुशहाली व सामाजिक सद्भाव से जुड़े संकल्पों को लेकर प्रतिवर्ष श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से मां एकविरा मंदिर तक विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाती रही है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होकर माँ की आराधना कर विशाल चुनरी लेकर माता रानी के दरबार पहुँचकर पूरी आस्था के साथ माँ को चुनरी अर्पित करते है,लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शासन के नियमों का पालन करते हुए नवरात्रि की पंचमी को धूमधाम से निकलने वाली विशाल चुनरी कलश यात्रा न निकालते हुए परम्परा का निर्वहन करते हुए सांकेतिक चुनरी यात्रा निकाली,जिसमे फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा सादगीपूर्ण तरीके बैजनाथ महादेव मंदिर पर चुनरी की पूजा अर्चना कर वहां से मां एकविरा धाम जाकर मां एकविरा महारानी की पूजा अर्चना करने के पश्चात चुनरी चढ़ाई एवं बदनावर व देश प्रदेश में खुशहाली उन्नति व शांति कामना की गई। यात्रा में ग्रुप के सहसंयोजक दीपक श्रीवास्तव, राजेश भाटी, अक्षत चोपड़ा, सूरज पुरी गोस्वामी, मितेश श्रीवास्तव, विपिन गिरी गोस्वामी, दिलीप कांठेड़, दिनेश गुप्ता, जयदीप शक्तावत, अमन गुप्ता, रवि भाभर, आकाश गुप्ता, तनुज गुप्ता, दीपक सुंदेचा, हर्ष गुप्ता, धैर्य गुप्ता, औंकार पुरी गोस्वामी, राम बारीया,सहित ग्रुप के सदस्यों द्वारा चुनरी चढ़ाई गई ।

About Author