May 15, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई

बदनावर। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत 01 अक्टूबरसे 7 अक्टूबर तक मनाया गया। इसके अंतर्गत वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु बदनावर में प्रशिक्षु वनक्षैत्रपाल प्रवेश पाटीदार द्वारा फॉरेस्ट केंपस में वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी थी जिसमें कक्षा 09 से 12 वीं विद्यार्थी, द्वितीय वर्ग में महाविद्यालय छात्र-छात्रा, ओपन कैटेगरी निर्धारित थी। प्रतियोगिता का आयोजन7 अक्टूबर को फॉरेस्ट कंपाउंड में किया गया जहां पर निर्धारित दीवार पर 5 * 3 के ब्लॉक पर ऑयल पेंट से मध्य प्रदेश मे पाई जाने वाली विभिन्न तितलियों की प्रजातियों और वन्य प्राणियों और पौधों के सुंदर कलात्मक पेंटिंग प्रतिभागियों ने बनाई इस प्रतियोगिता में सरदार पटेल विद्यालय, शासकीय नंदराम चोपड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ओपन कैटेगरी में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों के प्रोत्साहन हेतु जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश माननीय विशाल अखंड ने भी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं वन संरक्षण में प्राणी संरक्षण पर उन्हें और अच्छे से समझाया। प्रतियोगिता में वनपाल दयाराम वर्मा,वनरक्षक राधेश्याम मेड़ा का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में तीनों स्कूल के छात्र छत्राओं ने भाग लिया ओपन कैटेगरी में रोहित बारोट ,कुमारी प्रियांशी, कुमारी तमन्ना बैरागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित संचालन हेतु शिक्षक प्रदीप पांडेय् , कुं सपना वर्मा ,लाखन सिंह चावड़ा, एवं क.उ.मा. विद्यालय प्राचार्य श्रीमती माधुरी घूरे भी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित हुए और उन्होने भी वॉल पेंटिंग का अवलोकन किया । जिला स्तर पर भेजे गए फोटोग्राफ्स के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे जिनमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान सभी केटेगरी में निर्धारित है जिसके विजेताओं की घोषणा बाद में की जाएगी ।प्रतियोगिता संपन्न होने पर वनक्षेत्रपाल प्रवेश पाटीदार ने सभी का आभार माना ।

About Author