October 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

विज्ञान यात्रा रथ का उत्कृष्ट विद्यालय में आगमन

बदनावर। सूचना एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के तत्वाधान में विज्ञान के प्रति रुचि जागरण एवं विद्यार्थियों के जन जागरण हेतु विज्ञान यात्रा रथ मध्यप्रदेश में भ्रमण कर रहा है । रथ सुबह 10 बजे रतलाम से बदनावर आया ।उत्कृष्ट विद्यालय में रथ के साथ पधारे वैज्ञानिकों राजेंद्र सिंह, सुश्री अंजलि विज्ञान संचालिका मेरठ, सुनील सिंह विज्ञान संचालक इंदौर, सुश्री अली शाह विज्ञान संचालिका मेरठ, अक्षय दशोरा पत्रकारिता विभाग देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ,निहीर जोशी, अक्षत पधारे । सरस्वती पुजन पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम सिंह राठौर एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी एन गुजराती एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों रियाजुद्दीन शेख, घनश्याम बेतेड़िया,जी एल सिर्वी, प्रदीप पांडेय् के द्वारा पुष्पहारों से किया गया। पश्चात राजेंद्र सिंह ने इस यात्रा का उद्देश्य एवं वैज्ञानिक प्रयोग एवं घटनाओं को चलित प्रोजेक्ट के माध्यम से इस रथ में समझाना बताया गया। उनका उद्देश्य विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में रुचि जागृत करना है आपने नारा दिया *जय जवान जय किसान , जय विज्ञान जय अनुसंधान* इस अवसर पर अंजलि, सुनील और सुश्री अली शाह ने भी विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़े हुए कई रोचक जानकारियां प्रदान की। साथ ही मध्य प्रदेश सूचना एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के द्वारा निकाले जाने वाली विज्ञान मंथन यात्रा के आवेदन हेतु सभी विद्यार्थियों को पूरी प्रक्रिया समझाई साथ ही आप ने आह्वान किया शिक्षकों से की सभी विद्यार्थियों को आवेदन हेतु प्रेरित करें। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक प्रयोगशाला औद्योगिक क्षेत्र और संग्रहालय का भ्रमण कराया जाता है । विद्यार्थियों को संस्था प्राचार्य विकास शिक्षा अधिकारी एवं समन्वयक गुजराती ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य द्वारा एवं आभार रियाजुद्दीन शेख वरिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षक के द्वारा माना गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राधेश जोशी ने किया।

About Author

You may have missed