May 8, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कड़ोदकला गांव का बेटा पैरा कमांडो बनकर करेगा देश की सेवा

खिलेडी कड़ोदकला (राहुल बैरागी)। कडोदकला गांव के एक गरीब मजदूर परिवार का बेटा अब पैरा कमांडो बन भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट शामिल हो कर देश सेवा करेगा। राधेश्याम कटारा ने मजदूरी व हेम्माली कर अपने बेटे को देश सेवा में भेजा।भारतीय सेना की सबसे बहादुर 10 रेजीमेंट में से एक है पैराशूट रेजीमेंट श्री राम बेंगलुरु से ट्रेनिंग पूर्ण कर शुक्रवार को जब वर्दी पहन कर अपने गांव कड़ोदकला पहुंचा तो गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव के बेटे का पलक पावडे बिछा कर स्वागत किया। कडोदकला गांव के गरीब हेम्माली करने वाले राधेश्याम कटारा के घर में 4 जनवरी 1999 को सागर बाई की कोख से जन्म लेकर बचपन से ही देश सेवा का जज्बा लिए श्रीराम कटारा ने भारतीय सेना में भर्ती लेने का लक्ष्य तय कर लिया था पिता राधेश्याम कटारा ने हम्माली कर अपने परिवार का पोषण किया श्रीराम घर में सबसे छोटे हैं उनसे दो बड़े भाई हे उनके भाई बलराम वह कृष्णा है गरीबी के साए में पले बड़े पर कभी अपने लक्ष्य से नहीं भटके अपनी प्राथमिक शिक्षा है अपने गांव में पूरी करने के बाद सेवा में जाने की तैयारियां की 20 नवंबर 2019 को उज्जैन रैली भर्ती में सिलेक्शन हुआ और 30 सितंबर 2020 को पैराशूट रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर बेंगलुरु जाकर 9 माह की ट्रेनिंग पूर्ण की।

क्या है पैराशूट रेजीमेंट

पैराशूट रेजीमेंट भारतीय सेना की सबसे खास 10 रेजीमेंट में तीसरे नंबर पर आती है जिसका धयेय वाक्य है शत्रु जीत यानी किसी भी परिस्थिति में दुश्मन पर फतह हासिल करना उसके लिए उनकी ट्रेनिंग मैं कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है कई बार जवान ट्रेनिग भी पूरी नही कर पाते और उन्हें बाहर कर दिया जाता है सुबह 4:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक ग्राउंड पर तैनात रहना पड़ता है जिसमें मार्शल आर्ट भी सिखाया जाता है रेजीमेंट में सुदृढ़ और फुर्तीला बनाने के साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया जाता है पैराशूट रेजीमेंट सभी सैन्य बलों को हवाई मदद पहुंचाने का कार्य भी करती है पैराशूट रेजीमेंट में कई युद्ध में फतेह हासिल कर कई मेडल अपने नाम किए हैं।

गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया

सेना में भर्ती होने के बाद नगर में पहली बार ट्रेनिंग पूर्ण कर आने पर श्रीराम कटारा ने गांव के मंदिरों में त्रिवेणी शिव मंदिर, बालाजी हनुमान मंदिर, तेजाजी मंदिर में भगवान से आशीर्वाद लिया बस स्टैंड पर गांव के वरिष्ठ जनों व त्रिवेणी धाम संस्था के सदस्य दिनेश रघुवंशी, राजेश गोस्वामी, ने साफा बांधकर व ग्राम पंचायत के उपसरपंच कृष्णा पाटीदार, ने माला पहनाकर श्रीराम कटारा का स्वागत अभिनंदन कर सम्मानित किया, वही गांव के अन्य ग्रामीणों ने नरेंद्र कामदार हितेश पाटीदार ने मिठाइयां बांटी कर स्वागत किया,

About Author