May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आदिवासी समन्वय मंच द्वारा नीमच में समाज के व्यक्ति की हुई हत्या के विरोध में आज राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

बदनावर। आदिवासी समन्वय मंच द्वारा नीमच में समाज के व्यक्ति की हुई हत्या के विरोध में आज महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र कटारा को ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन में मांग कि गई की ग्राम बाणदा तहसील सिंगोली जिला नीमच मध्य प्रदेश में गरीब आदिवासी कन्हैया भील की नृशंस हत्याकांड का प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाकर 6 माह के भीतर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए ताकि में भविष्य में इस प्रकार की क्रूरतम घटना की पुनरावृत्ति न हो सके ।पीड़ित परिवार के किसी भी एक सदस्य को नियमित शासकीय नौकरी प्रदान की जाए तथा परिवारजन को एससी /एसटी एक्ट में उपबंधित सहायता के अतिरिक्त 1 करोड़ का मुआवजा तत्काल दिया जाए।इस अमानवीय घटना को अंजाम देने में शामिल समस्त आरोपीयो पर एससी/ एसटी एक्ट में 1989 की समस्त धाराओ व नियमों का सूक्ष्मता से पालन करते हुए कार्यवाही कीजावे।ज्ञापन देते वक्त भील सेना तहसील अध्यक्ष भेरूलाल वसुनिया, जयस तहसील अध्यक्ष दिलीप निनामा, अखिल भारतीय बलाई महासंघ तहसील अध्यक्ष राकेश नगदिया, भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष नाथूलाल परमार, आदिवासी छात्र संगठन अध्यक्ष कन्हैया गिरवाल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश मेड़ा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा नगर अध्यक्ष भेरूलाल डामर, मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद संभागीय अध्यक्ष अशोक डामोरराधेश्याम मंडलोई ,कन्हैया वसुनिया विक्रम भाभर, अर्जुन मेडा ,मनीष मकवाना, जयंती मेडा, सूरज गिरवाल, महैद्र कटारा, विक्रम जयस उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कटारिया ,रविंद्र मसानिया, रितेश देवदा, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थेज्ञापन का वाचन भेरूलाल वसुनिया ने किया ।

About Author