May 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

धरमपुरी में नही थम रहा रेत का अवैध परिवहन

माफियाओं में नही रहा प्रशासन का ख़ौफ़,प्रशासन को दिखा रहे है आँख

गुजरी।(योगेश पटवा) धरमपुरी की नर्मदा नदी तट से लगे किनारों ओर कटले बेट एवं उसके आस पास से अवैध रूप से बालू रेत का उत्त्खनन का गौरख धंधा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।रात के अँधेरे में रेत चोरी कर कर नर्मदा के तटाे काे खोखला कर रहे है।माफिया रात के अँधेरे का फायदा उठाकर खुदे गड्डो पर रास्ता बनाकर अवैध परिवहन कर रहे है,सूत्र बताते है की रेत माफिया गुलाटी और उसके आसपास से अवैध रूप से के द्वारा कटले भेंट और नर्मदा नदी से बड़े पैमाने पर उत्खनन कर रेत की चाेरी कर रहे।बता दे रेत माफियाओ के विरुद्ध पूर्व में भी बेट बचाओ समिति के सदस्यों द्वारा जिम्मेदारों को शिकायत पत्र सौपकर उचित कार्यवाही करने का आवेदन देकर बन्द करने की मांग की थी,लेकिन जिम्मेदारों ने छोटी मोटी कार्रवाई के अलावा आज तक कोई ठोस कार्रवाई नही की,बता दे कटले भेंट के अन्दर-बाहर से, किनारो से और नर्मदा नदी के अन्दर से अवैध रेत निकालने का काम लम्बे समय से चला आ रहा है। दिन में ताे हाेता ही रात के अँधेरे में बडे पैमाने पर नमेदा किनारे पर गडडे कर अवैध रूप रेत निकाल कर वाहनाे के दवारा किनारों पर संग्रहित कर अँधेरे का फायदा उठाकर टेक्टरों में परिवहन करते है!अगर जिम्मेदार जो उत्खनन करवा रहे है केवल उन रेत माफियाओं पर ही प्रशासन अपना शिकंजा कस दे और पारदर्शिता के साथ सख्त कार्यवाही कर दे तो नर्मदा पर से बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन को रोका जा सकता है।

गड्डो पर डाली मिट्टी,किया रास्ता चालू,धड़ल्ले से निकल रहे है टेक्टर

रेत के अवैध उत्खनन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन द्वारा नर्मदा किनारे खोदे गए गड्डो पर माफियाओं ने मिट्टी डालकर धडल्ले से अवैध परिवहन कर रह प्रशासन को आँख दिखा रहे है और जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है।वही अब टेक्टरों से परिवहन करने के लिए चुरी का भी उपयोग कर रहे,बता दे खबर हलचल न्यूज ने खबर को प्रमुखता से चलाकर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करवाया था। लेकिन उसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नही की जा रही है। आज भी धड़ल्ले से बालू रेत से भरे टेक्टर बेख़ौफ़ होकर सड़को पर से गुजर रहे है।

रास्ते पर टेक्टरों के पहिये के निशान ओर खुदे गड्ढे पर मिट्टी डालकर बनाया रास्ता

About Author