May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

अंनोत्सव कार्यक्रम में 665 हितग्राहियों को झोले में 10 किलो राशन वितरण किया

गुजरी । आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गुजरी की सभी 8 सउचित मूल्य दुकानों गुजरी, भरुदपुरा, फरसपुरा, ढापला कोठीदा धानी कुसुमला में अन्नोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 665 हितग्राहियों को झोले में राशन वितरण किया गया । कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया जिसमें उचित मूल्य की दुकानों को सजाया गया सभी दुकानों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर रंगोलियां बनाई गई । बारिश होने के कारण कार्यक्रम में विधायक नहीं पहुंच पाए उन्होंने मोबाइल पर अपना शुभकामना संदेश हितग्राहियों को दिया सरपंच विक्रम वास्केल द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश को हितग्राहियों तक पहुंचाया आयोजन ठीक 10:30 बजे प्रारंभ हुआ अतिथियों का स्वागत संस्था के प्रशासक राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा किया । कार्यक्रम में बसंती बाई प्रजापत उपसरपंच, योगेश पटवा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक ,अजय प्रजापत मंडल उपाध्यक्ष , राकेश यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष , उपस्थित थे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात हितग्राहियों को तिलक लगाकर माला पहनाकर झोले में 10 10 किलो राशन दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत माह मई से नवंबर महा तक प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जा रहा है इसी कार्यक्रम को आज उत्सव के रूप में मनाया गया संस्था की सभी आठ दुकानों से 665 हितग्राहियों को राशन दिया गया कार्यक्रम कार्यक्रम में सभी दुकानों के विक्रेता बल्लू सिंह वास्केल, प्रकाश कनेल ,कैलाश बुंदेला, सुनील सिंगारे, महिपाल भीम सिंह ठाकुर ,अशोक ठाकुर एवं सहायक प्रबंधक मोहन दुबे कल्याण खेड़े मांगीलाल बिहारिया के साथ युवराज ठाकुर ,कृष्ण मोरे ,मुस्कान सेन ,गिरधारी बृजवासी कन्हैया ठाकुर ,का सहयोग रहा सभी दुकानों पर आयोजन शासकीय प्रोटोकॉल के हिसाब से व उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोदडिया एवं सीसीवी सीईओ आर एस वसुनिया व खाद्य विभाग के निर्देशन में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संस्था प्रबंधक राजेश पारीक द्वारा किया गया।

About Author