May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

टेलेंट सर्च की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न

बदनावर ! खेल और कल्याण विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा जनपद पंचायत बदनावर में ब्लॉक स्तरीय बेठक संपन्न हुई । बैठक में टैलेंट सर्च पर चर्चा की गई चर्चा में बैटरी टेस्ट के माध्यम से 12 वर्ष से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं का चयन किया जाएगा साथ ही ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन किया गया समिति का गठन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेन्द्र कटारे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर देवेंद्र कुमार यादव, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुबीर विकास खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ मीनाक्षी नटराज शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी टेलर, युवा समन्वयक बबीता पाल की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में निम्न बिंदुवार चर्चा की गई जिसमें विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए हॉकी बालक बालिका वर्ग कुश्ती कराटे जुडो बॉक्सिंग फेंसिंग ताइक्वांडो कैनोइंग क्योंकिगरोइग घुड़सवारी शूटिंग क्रिकेट बैडमिंटन तीरंदाजी एथेटलेक्स टाईथलोन कुल 17 खेलों के लिए शासकीय नंदराम चोपड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर में टैलेंट सर्च के अंतर्गत स्किल टेस्ट व बैटरी टेस्ट दिनांक 13 अगस्त को प्रातः 11बजे रखा गया है खिलाड़ियों का चयन स्किल टेस्ट में बैटरी टेस्ट के आधार पर चयन प्रक्रिया होगी तथा चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर भेजा जाएगा ज़िला स्तर के बाद संभाग स्तर पर चयन होगा । बैठक में नागदा के क्रीड़ा शिक्षक निलेश गोयल नंदराम चोपड़ा के प्रशिक्षक नरेंद्र चौहान श्री गणेश व्यामशाला उस्ताद प्रहलाद यादव सुनील राव लोकेंद्र सिंह पवार यूथ स्पोर्ट्स अध्यक्ष संतोष राव संरक्षक सुरेश पटेल संजीवनी संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गजेंद्रसिंह डोडिया कबड्डी एसोसिएशन से राजेश होती कश्यप विद्यापीठ के पीटीआई श्री भारद्वाज कीर्ति बैरागी उन्नति स्कूल से पीटीआई आनंद राव अर्धशासकीय स्कूल के ब्लॉक अध्यक्ष देवपालजी शासकीय महाविद्यालय पीटीआई भावना यादव आदि मौजूद थे । संचालन राजेंद्र जाट ने किया आभार श्रीमती बबीता पाल ने माना।

About Author