May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सीबीएसई 10वीं बोर्ड में काश्यप विद्यापीठ का परिणाम श्रेष्ठ रहा, 60 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

बदनावर । सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं कक्षा के परिणाम में काश्यप विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है । विद्यापीठ के कुल 74 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 60 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं शेष उच्चतम अंको के साथ उत्तीर्ण हुए ।श्रेष्ठ प्राप्त परिणामों में विद्यापीठ के मेधावी छात्र/छात्रा -कुशाग्र अग्रवाल 96.6 प्रतिशत, समृद्धि देव 92.8 प्रतिशत, ख्याति तांतेड़ 92.6 प्रतिशत, श्रीधि जैन 92.4 प्रतिशत, अक्षिता चौरड़िया 92.2 प्रतिशत, मुर्तुजा मोदी 92.0 प्रतिशत, यश्वी मण्डलेचा 92.0 प्रतिशत, अक्षय कुमार बाफना 89.0 प्रतिशत, वर्शिता जैन 89.0 प्रतिशत, विदित जैन 88.0 प्रतिशत, सूर्यप्रतापसिंह राठौर 88.4 प्रतिशत, हर्षिता शर्मा 88.0 प्रतिशत, रिद्धीमासिंह राणावत 87.2 प्रतिशत, मनस्वी चन्द्रावत 87.0 प्रतिशत, चर्चित पांचाल 86.2 प्रतिशत, चहेती जैन 85.2 प्रतिशत, करण पंवार 85.2 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए । उल्लेखनीय है कि अपनी स्थापना के बाद से ही काश्यप विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम हमेशा श्रेष्ठ रहा है एवं विद्यार्थियों के अंको का प्रतिशत भी लगातार बढा हैं । इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए काश्यप विद्यापीठ परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों का आभार माना हैं तथा विद्यार्थियों के परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

About Author