May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ग्रामीणों की राह आसान नहीं

बदनावर । दौत्रिया बखतपुरा से स्टेट हाईवे 18 बदनावर पेटलावद रोड पर पहुंचने के लिए टोकरियां रुंंडी 2 किलोमीटर तक राह आसान नहीं । बखतपुरा के ग्रामीण ईश्वरलाल झाडीवाला ने बताया कि टोकरिया रुंडी कच्चे रोड को डामरीकरण सडक स्वीकृत करनेे के लिए अनेक बार क्षेत्र समेत अन्य नेताओं को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया लेकिन कुछ हुआ नहीं सरकारें बदली विधायक आदि भी बदले लेकिन रोड की हालत नहीं सुधरी । गौरतलब है कि पश्चिम क्षेत्र की दौत्रिया से बोरदी रोड , दौत्रिया से तिलगारा , बखतपुरा से टोकरीयारुंडी आदि रोड के डामरीकरण नहीं होने से विकास के मार्ग अवरुद्ध है। देश आजादी के बाद भी डामरीकरण रोड क्षेत्र में नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी। पश्चिम क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का विकास तभी संभव है जब डामरीकरण रोड की कनेक्टिविटी सभी क्षेत्र की पंचायतों से जुड़ेंगे – निलेश जैन सामाजिक कार्यकर्ता

About Author