May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

वैक्सीन सेंटर पर लगने लगी भीड़, राजोद में एक हजार से ज्यादा ने लगवाए टिके

सरदारपुर(आज़ाद अग्निहोत्री):- एक समय था जब कोवेक्सिन को लेकर लोगों के बीच भय और भ्रांति का माहौल था, वैक्सीन सेंटरों पर वैक्सीन ज्यादा ओर लगवाने वाले कम आया करते थे, हालात ये होते थे कि ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीन टीम जाती तो स्वास्थ्य विभाग पर ग्रामीण आक्रोशित होते थे किंतु स्वास्थ्य विभाग ने शत प्रतिशत वैक्सीन हो के प्रयासों को जारी रखा, आज वैक्सीन सेंटर पर हालात ये हो गए हैं कि व्यक्ति दो से तीन बार तक जाने के बाद नम्बर लग रहे हैं, वैक्सीन सेंटर पर भीड़ लग रही है, भीड़ देख छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को वैक्सीन सेंटर पर अपना मोर्चा संभाला पड़ रहा है यह परिषद पूरी तन्मयता से टीके के लिए आने वालों की मदद में जुटा हुआ है। शासन ने भी अब वैक्सीन देने में बढ़ोतरी कर दी है किंतु ये बढ़ोतरी भी वैक्सीन सेंटरों पर ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रही है। जनमानस के बीच वेक्सिन के प्रति जबरजस्त जागरूकता का श्रेय स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास को दिया जा सकता है। राजोद क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी परमार ने बताया कि शनिवार को राजोद पीएचसी में कुल 1031 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

About Author