May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सीबीएसई 12 वीं बोर्ड में काश्यप विद्यापीठ का परिणाम शत प्रतिशत, 52 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

बदनावर । सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम में काश्यप विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । विद्यापीठ के 36 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय एवं 16 विद्यार्थी विज्ञान संकाय के थे इस प्रकार कुल 52 विद्यार्थी थे जो सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ।श्रेष्ठ प्राप्त परिणामों में विद्यापीठ के मेधावी छात्र/छात्रा खुशी सिर्वी 96.6 प्रतिशत (वाणिज्य संकाय), अपेक्षा जैन 95.6 प्रतिशत (विज्ञान संकाय), लब्धी जाट 93.8 प्रतिशत (विज्ञान संकाय), अदिती मण्डलेचा 93.4 प्रतिशत (वाणिज्य संकाय), शशांक देव गुजराती 92.4 प्रतिशत (वाणिज्य संकाय) में अंक प्राप्त किये । इसी प्रकार अन्य श्रेष्ठ परिणाम में ऋषभ माथुर 89.6 प्रतिशत (विज्ञान संकाय), जान्ह्नवी कांकरिया 89.6 प्रतिशत (वाणिज्य संकाय), गे्रसीसिंह राणावत 89.2 प्रतिशत (विज्ञान संकाय), कंकेश्वरी चंद्रावत 88.6 प्रतिशत (वाणिज्य संकाय) करिश्मा राठौर 88 प्रतिशत विज्ञान संकाय, हर्ष राठौर 87.8, दिशा चौपड़ा 87.6, आदिश संघवी 87.4, साक्षी सोयल 86.8, अभिषेक पाटीदार 86.4, अदिती औरा 86.2, श्रुती शर्मा 85.8, वंश बागरेचा 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कियें ।इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए काश्यप विद्यापीठ परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों का आभार माना तथा विद्यार्थियों के परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

About Author