October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

जयस द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश को लेकर ज्ञापन दिया

बदनावर। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन, आदिवासी छात्र संगठन बदनावर द्वारा विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवकाश को लेकर बदनावर तहसीलदार के रीडर हुकम सिंह बाबूजी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया की राष्ट्र संघ UNO की आमसभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव में 28 नवंबर 2020 को मध्य प्रदेश सरकार ने 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किया गया था । लेकिन वर्तमान मध्यप्रदेश शासन के राज्य पत्र क्रमांक 495 भोपाल शनिवार दिनांक 26 दिसंबर 2020 के तहत वित्तीय संशोधन में इसे ऐच्छिक अवकाश कर दिया गया। जिससे समस्त आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचती है जबकि मध्य प्रदेश की कुल संख्या का 21.10% इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद भी सिर्फ 9 जून को एक महापुरुष बिरसा मुंडा की शहादत दिवस को छोड़कर किसी भी महापुरुष व एक भी त्योहार पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोई शासकीय अवकाश घोषित नहीं किया गया जिसको लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने ज्ञापन दिया। जयस संरक्षक संतोष मुनिया जयस अध्यक्ष बाला मोरी जयस कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश राज वसुनिया जयस जिला प्रभारी मोहन वसुनिया उपाध्यक्ष अर्जुन मेडा महामंत्री कन्हैया वसुनिया, श्याम ओसारी , कन्हैया गिरवाल, फोटोग्राफर महेंद्र कटारा, अशोक भाबर ,सूरज गिरवाल ,विक्रम भाभर ,रमेश डोडियार ,संतोष सारेल , प्रकाश सिंगार ,मदन भूरिया ,गणेश वसुनिया ,शंकर सिंगार , सुनील सारेल, अजय डामर, विशाल मकवाना ,रितेश देवदा ,दिलीप मेडा, करण कायस्थ ,विशाल मुनिया ,जयस प्रवक्ता राधेश्याम मंडलोई द्वारा जानकारी दी गई । ज्ञापन का वाचन भेरूलाल वसुनिया ने किया।

About Author

You may have missed