October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में प्रतिकात्मक रूप से लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र का वितरण किया

धार । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कक्षा 6वीं, 9वीं एवं 12वीं की 95 हजार 434 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के खातों में 27.90 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति राशि का अंतरण किया। इस दौरान सीएम ने 69,373 नवीन बालिकाओं को लाड़ली प्रमाण पत्र का वर्चुअल वितरण भी किया। जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने प्रतिकात्मक रूप से लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र का वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना को प्रदेश की बेटियों को आर्थिक सहायता करने के लिये आरम्भ किया गया जिससे कि लिंग अनुपात में सुधार आ सके। इस अवसर पर धार जिले की कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत श्री मित्तल से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूछा कि कैसी हो। श्री ने बताया कि बढ़िया हूॅ मामाजी आप कैसे हो, उन्होने कहा मै ठीक हूॅ। उन्होने कहा कि कल मैनें महाकल के दर्शन कर भी यही प्रार्थना करी है कि अब कोरोना से सबको बचाए। इससे सारी चीजे ठप हो जाती है। तुम भी कोरोना के कारण स्कूल नहीं जा पाई होगी। श्री ने बताया उसने ऑन लाईन पढाई जारी रखी थी। श्री चौहान ने पूछा कि ऑन लाईन पढाई के लिए दिए गए वीडियो उपयोगी साबित हुए। श्री ने बताया कि वीडियो काफी उपयोगी रहे। श्री चौहान ने श्री से पूछा कि आगे क्या करना चाहती हो। श्री ने बताया कि वह सीए बनना चाहती है। श्री चौहान ने कहा कि अपने बहुत अच्छा सोचा है । जैसे-जैसे उद्योग, व्यापार बढ रहा है उसमें सीए की जरूरत भी बढ रही है। मेहनत कर मन में दृढ़ इच्छा शक्ति से तैयारी करो और मुझे पूरा विश्वास है तुम सीए बनोगी । उन्होने श्री से पूछा की माता-पिता क्या करते है । श्री ने बताया कि पिताजी प्रार्यवेट जॉब और माताजी टीचर है। उन्होने कहा माताजी टीचर है, तो आपको आराम से पढ़ाती होगी । परिवार को मेरी और से नमस्ते कहना बहुत-बहुत शभकामनाऐं । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन एवं सहायक संचालक भारती डॉगी सहित अन्य अधिकारी व हितग्राही मौजूद थे।

About Author

You may have missed