October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालु उमडे, बैजनाथ महादेव का किया आकर्षक श्रृंगार

बदनावर । श्रावण मास के पहले सोमवार को आज श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर सुबह से ही दर्शनार्थियों की लाइन लग गई रिमझिम बरसते पानी में भी भोले के भक्त बाबा के दर्शन के लिए खड़े रहे। आज बैजनाथ महादेव का ध्यान मुद्रा में आकर्षक श्रृंगार किया गया स्थानीय कलाकार महेश पवार ने मावा से यह श्रृंगार किया । भक्तों को इस दिन का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। इस माह में जहां एक ओर रिमझिम बारिश की फुहार बरसती है तो वहीं दूसरी ओर भगवान शिव की कृपा। सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है, इस माह में भगवान शिव का पूजन- अर्चन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस महीने में शिवभक्त सोमवार व्रत, रूद्राभिषेक और मंत्र जाप से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, आरोग्यश्वर महादेव महादेव मंदिर, आनंदेश्वर महादेव मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, श्री सब्जेश्वर महादेव मंदिर व प्राचीन श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में दिनभर चहल पहल रही।

बाबा महाकाल निकले भक्तों को दर्शन देने

सावन के प्रथम सोमवार को महाकाल मंडल द्वारा सुसज्जित रथ पर सवार होकर बाबा महाकाल पिपलेश्वर महादेव मंदिर से बाबा की सवारी बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना पश्चात बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले भ्रमण के पश्चात पिपलेश्वर मंदिर पर आरती के साथ रथ यात्रा का समापन होगा।

About Author

You may have missed