April 24, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

3 जुलाई को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा, कोविशिल्ड के दूसरे डोज का टीकाकरण 5 जुलाई को होगा

प्रथम डोज का टीकाकरण 3 व 5 जुलाई कोे नहीं होगा

धार -: जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी ने बताया कि 3 जुलाई को होने वाले टीकाकरण के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 3 जुलाई को पूर्व में कोवैक्सीन का प्रथम डोज लगवा चुके लोगों को ही कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। जिन लोगों को पूर्व में कोविशिल्ड का प्रथम डोज लग चुका है उन्हें 5 जुलाई को कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाया जाएगा। जिले के ऐसे नागरिक जिनको कोवैक्सीन का पहला डोज लगाये हुए 28 दिन हो गये है वे 3 जुलाई को कोवैक्सीन का दूसरा लगवा सकते है। इसी प्रकार जिन लोगों को कोविशिल्ड का पहला डोज लगाये 84 दिन हो गये हैं उन्हें 5 जुलाई को दूसरे डोज का टीका लगाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्र चौधरी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी ने कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाने के लिए पात्र सभी लोगों को 3 जुलाई एवं 5 जुलाई को टीकाकरण केन्द्र पर आने की अपील की है। जिन लोगों को प्रथम डोज लगाना है उनसे 3 व 5 जुलाई के टीकाकरण में नहीं आने की अपील की गई है।

तीन जुलाई को इन केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे

About Author