March 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कानून व्यवस्था चाकचौबंद हो व अपराधियों के मन में शासन का खौफ होना चाहिए – मुख्यमंत्री

भोपाल -: देवास में हुए नेमावर हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को डीजीपी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चाकचौबंद होनी चाहिए. अपराधी तत्वों के मन में शासन का खौफ होना चाहिए एवं जनता के मन में पूरा विश्वास.मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहां किसी भी असामाजिक तथा आपराधिक तत्व के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि नेमावर हत्याकांड जघन्यतम है. आरोपियों को पकड़ लिया गया है और फास्ट ट्रेक कोर्ट में उनके विरूद्ध मुकादमा चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेमावर की घटना से मैं अत्यंत आहत हूं. जिन्होंने यह अपराध किया है वे नराधम हैं, उन्हें बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा तथा कठोरतम सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूर्ण रूप से खड़ी है. परिजनों को 41 लाख 25 हजार रूपए की सहायता दी गई है. साथ ही आगे भी हरसंभव मदद दी जाएगी.बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने निवास पर कानून व्यवस्था के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ले रहे थे. बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

About Author