बदनावर। विख्यात श्री बैजनाथ महादेव मेले का मंगलवार शाम को समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश अग्रवाल, मनोज सोमानी, महेंद्र सिंह सक्तावत, धर्मेंद्र शर्मा, शांतिलाल सिर्वी, राजेंद्र सराफ, प्रेमचंद परमार, चंद्रभान सोलंकी, कन्हैयालाल गुर्जर, शिवरामसिंह रघुवंशी, विवेक पाटीदार, हितेंद्र राजपुरोहित, अक्षय शर्मा, सुजीत धोड़पकर, अमृतलाल पाटीदार आदि अतिथि रूप में मंचासिन थे।
मेला समिति अध्यक्ष झन्नुबाई सीरवी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालसिंह राठौर, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार, पार्षद भारती राठौड़, जितेंद्र शर्मा, अनीता चौहान, सन्तोष चौहान, दीपक जाधव, सुखराम देवदा, महिपाल सिंह पवार, जगदीश पाटीदार, चेतन नागल, हरीश मांगलिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष यादव ने कहा की 128 वर्षो से यहां चली आ रही परंपरा को सदैव जीवित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। मेला मनोरंजन के साथ साथ एक दूसरे को मिलाने का काम भी करता है। यहां आने वाले दुकानदारों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। अग्रवाल व सोमानी आदि नेताओं ने भी संबोधित कर मेले की वर्षों पुरानी परंपरा को सदैव जीवित रखने का आव्हान किया। साथ ही कहा कि इस मेले का इंतजार बच्चों से लेकर बड़े तक को रहता है। कार्यक्रम का संचालन प्रीतेश सिंह पंवार ने किया। आभार नप उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार ने माना।
इसके पहले अतिथियों ने बैजनाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर अभिषेक किया व मेला स्थल पर पूजन के बाद फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। नव दिवसीय मेले का 2 अप्रैल के दिन समापन होगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद सांवित्री ठाकुर द्वारा अपनी निधि से निकाय को दिए गए दो पानी के टैंकरों का भी पूजन किया गया। यह टैंकर गर्मी के दिनों में नगर में घूमकर पानी प्रदाय करेंगे। मेले में दुकानदारों का पहुंचना शुरू हो गया है। दो दिन बाद मेले में रंगत लौटेगी। 2 अप्रैल को 9 दिवसीय मेले का समापन होगा।
More Stories
नगर परिषद ने 8 संबल हितग्राहियों के परिजनो 18 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र बांटे
विशेष अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री एप में डाटा कर रहे अपलोड
बदनावर के शूटरों ने रचा इतिहास,जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशीप में तीनों बहन-भाई का चयन