April 24, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर के शूटरों ने रचा इतिहास,जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशीप में तीनों बहन-भाई का चयन

बदनावर। (पुरुषोत्तम शर्मा) आगामी मई माह में जर्मनी के शूल में होने वाले शॉटगन शूटिंग वर्ल्ड कप 2025 में बदनावर क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों का चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र से खिलाड़ी खासकर एक ही परिवार के भारतीय टीम में एक साथ शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

गत दिनों नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया (एनआरएआई) ने जर्मनी के शूल में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 के लिए शूटरों की आफिशियल लिस्ट जारी की थी। जिसमें कोद की श्रेष्ठा सिसोदियां का भारतीय जूनियर महिला ट्रेप शूटिंग टीम में चयन टाप थ्री में हुआ था। इसी प्रकार अब श्रेष्ठा की बहन मोहिका सिसोदिया का स्कीट जूनियर महिला शूटर के रूप में चौथे स्थान पर एवं भाई ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया का स्कीट पुरुष टीम में पांचवें खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ है। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा हाल ही में जारी सूची के अनुसार, ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम में चुने गए हैं। यह न केवल बदनावर बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। श्रेष्ठा, मोहिका और ज्योतिरादित्य के चयन से क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि उनके कोच और समुदाय के समर्थन का परिणाम है। मोहिका और ज्योतिरादित्य सिंह भी प्रशिक्षण के लिए भोपाल पहुंच गए है।

About Author