April 24, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आज हुआ समापन,बालिका वर्ग में जबलपुर तो बालक वर्ग में बालाघाट की टीम ने जिता फायनल

बदनावर। नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित की गई 3 दिवसीय राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, पूर्व राज्यमंत्री महेंद्रसिंह पिपलीपाडा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व जितेंद्र जाट, ईश्वर कटारा, प्रेमचंद परमार, सुनील मोदी, अक्षय शर्मा, मनीष गुर्जर, आदि भी अतिथि रूप में मंचासीन थे। शुरुआत में नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखऱ यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, सीएमओ लालसिंह राठौर, पार्षद जितेंद्र शर्मा, भारती राठौड़, अनिता चौहान, झन्नु बाई सिर्वी, संतोष चौहान, सुखराम देवदा आदि ने अतिथियो का पुष्पमाला व साफा बांधकर स्वागत किया गया।

आयोजन में मध्यप्रदेश के 22 जिलों की कुल 39 टीमें शामिल हुई थी। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला जबलपुर व विदिशा जिले की टीम के बीच हुआ। इसमें जबलपुर ने फाइनल मैच जीता। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में बालाघाट ने विदिशा को हराकर मुकाबला जीता। अतिथियो ने ट्राफी भेंटकर टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुजीत धोड़पकर व मालव राजपुरोहित ने किया। आभार नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने माना। अंतिम दिन फायनल मुकाबले देखने बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों ने पहुंचकर खिलाडियो का हौंसला बढाया।

About Author