March 27, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मुलथान मे कल होगा 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण समारोह

बदनावर। ग्राम पंचायत मुलथान द्वारा कल 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित किया गया है।

सरपंच देवेंद्र मोदी ने बताया कि 35,000 वर्ग फीट क्षेत्र में बने दीनदयाल परिसर में नए पंचायत भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यवसायी मार्केट, भुवानीखेड़ा-मुलथान डामरीकरण सड़क, मुलथान-लेबड़ नयागांव फोरलेन, मुलथान-छोटा उंडवा सड़क, नया आंगनवाड़ी भवन, बालोद्यान और विभिन्न सीमेंट-कांक्रीट सड़कों का लोकार्पण एवं महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया जाएगा।

भविष्य की योजनाओं में मुलथान चौपाटी पर भव्य स्वागत द्वार का निर्माण, गांव में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और सौर ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे शुरू होगा।

About Author