March 27, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ

बदनावर । ग्राम भैंसोला में एच डी एफ सी बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र खोला गया । पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मुख्य अतिथि थे। श्री दत्तीगांव ने फीता काटकर ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। माँ एकवीरा ऑनलाइन सेंटर को बैंक ने ग्राहक सेवा केंद्र के लिए अधिकृत किया है। संचालक भरत वैष्णव ने बताया ग्राम भैंसोला में ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से ग्राहको को बैंकिंग सम्बंधित कार्य, सेविंग खाता,चालू खाता, के सी सी लोन, समूह लोन,दुकानदार लिमिट,पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन,ट्रेक्टर लोन एवं समस्त बैंकिंग उत्पादों के लिए बदनावर नही जाना पड़ेगा उन्हें अपने ग्राम में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। प्रारम्भ में संचालक भरत वैष्णव,बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक सक्सेना, सी एस सी क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप शर्मा प्रबन्धक अंकित शर्मा, उप शाखा प्रबंधक पीयूष जोशी, कॉरपोरेट मैनेजर शोएब कुरेशी,ऑपरेशन मैनेजर मोहन ठाकुर,पीयूष राठौड़,राहुल बैरागी,मनोज मकवाना,अजय राव,राजेश पाटीदार, जीवन बैरागी, अनिल वसुनिया,संजय सिंघाड़ आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष संजू बना,सरपंच पुरषोत्तम धाकड़, धारसिखेड़ा सरपँच शक्ति सिंह राठौर,वरिस्ठ नेता दिनेश गिरवाल,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कुलदीप सिंह पिपलिपङा, विजय सिंह पँवार, विवेक पाटीदार,सन्तोष राव, मनीष गुर्जर,नीलेश जैन,रणछोड डामर, आदि उपस्थित थे।

About Author