बदनावर। विधायक भंवर सिंह शेखावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र बदनावर के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन से प्राप्त आवंटन राशि रूपये 250 लाख में से वर्तमान तक 246.20 लाख का उपयोग क्षेत्र में विकास के द्रष्टिगत विभिन्न निर्माण एवं अन्य जनोपयोगी कार्यों के लिए किया गया।
विधायक की अनुशंसा पर कलेक्टर, जिला योजना एवं सांख्यिकी द्वारा ग्राम कोद में टीन शेड हेतु 6 लाख रूपये, सतकुई बाबरडा में 9.85 लाख सम्बंधित ग्राम पंचायत को प्रदाय की जा चुकी है तथा लक्ष्मी गोशाला खेड़ा को 10 लाख रुपए आवंटित की गई है। राशि प्रदाय की कार्यवाही प्रचलन में है।
इसी प्रकार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति हेतु कृषक वर्ग एवं ग्रामीण जनता की विद्युत समस्या के निराकरण के द्रष्टिगत 17 ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए। ग्राम छायनखुर्द, सेमलिया, किशनपुरा, नौगांवाखुर्द, कड़ोदकला, बाबरडा, सांभर, भैंसोला, डेरखा, कंडारिया, भाटबामंदा, जलोदखेता, वरनासा, दुदवाल, कनवासा, बिलोदा में विद्युत ट्रांसफार्मर की राशि 94 लाख रुपए है। आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल के द्रष्टिगत विभिन्न ग्राम पंचायतो के गांव में 16 टैंकर प्रदाय किए जा चुके है। ग्राम सादलपुर, संगेसरा, अन्तराय, ढोलाना खुर्द, कराड़िया, काछीबड़ोदा, बाकुरली, फुलेड़ी, बुलगारी, चीराखान, शेरगढ़, बिडवाल, कनवासा, जालमपुरा, बगदीयापाडा, लिलीखेडी शामिल हैं।
16 टैंकर की अनुशंषा कठोडीयाबड़ा, खिलेडी, भुवानीखेडा, बालोदा, झिझारड, बोरदा, पचलाना, पंचकवासा, सेमलखेडा, ढोलाना, कडोदकला, मुरडका, माकनी, पायकुंडा, धान्याखेडी में राशि 51.45 लाख है।
यात्रियों की सुविधा हेतु विधानसभा क्षेत्र के सड़क मार्ग पर यात्री प्रतीक्षालय ग्राम बोराली, बखतगढ़ फाटा, खेरवास, लोहारी बुजुर्ग, खाचरोदा, शासकीय महाविद्यालय के सामने कानवन, कलसाडा बुजुर्ग, लबरावदा, सेमलिया, रीटोडा एवं सादलपुर में स्थापित किए गए। इनकी राशि 28.50 लाख रुपए है। शिक्षा क्षेत्र के द्रष्टिगत विद्यार्थी हेतु शासकीय विद्यालय ढोलाना एवं खेडा में राशि रूपये 3.90 लाख का फर्नीचर प्रदाय किया गया।
इसके अतिरिक्त ग्राम विकास की द्रष्टि से ग्राम काछीबड़ोदा, खाचरोदा, कंडारिया, बदनावर, भीमपुरा, कनवासा, शेरगढ़, रीटोडा में राशि रूपये 44 लाख के सीसी रोड हेतु अनुशंषा की गई है। शेष राशि 4.80 लाख शीघ्र ही अनुशंषा की जा रही है। विधायक शेखावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वेच्छा अनुदान निधि अंतर्गत दिव्यांग, चिकित्सा सहायता, शिक्षा सहायता एवं अन्य आवश्यकता अनुसार 825 हितग्राहियों को राशि रूपये लगभग 70 लाख के चेक प्रदाय किये जा चुके है। शेष राशि 5 लाख रुपए की भी अनुशंषा की जा चुकी है, शीघ्र ही हितग्राहियो को चेक प्रदाय किए जाएंगे। जानकारी विधायक निज सहायक आरपी सिंह ने दी।
More Stories
भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर कल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
मुलथान मे कल होगा 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण समारोह
एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ