बदनावर। बदनावर में आंबेडकर चौराहा व जेल रोड पर मांगलिक भवन में स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्व द्वारा खंडित किया गया। जिसके विरोध में आज भीम आर्मी बदनावर, बहुजन भीम आर्मी, भील सेना, अभा बलाई महासभा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी बदनावर व थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई कि मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कार्रवाई की जाए और खंडित मूर्ति के स्थान पर नई प्रतिमा लगाई जाए। यदि जल्द ही निराकरण नहीं किया तो सामाजिक संगठन द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन के दौरान उपस्थित भीम आर्मी से निलेश मालवीय, दीपक रायकवार, बहुजन भीम आर्मी से प्रदेश प्रभारी दयाशंकर मालवीय, बलाई महासभा से सुनील चौहान, राकेश नगदिया, विजय मालवीय, अशोक मालवीय, संजय बोरझालिया, राहुल सिहाल, सोहन मकवाना, जितेन्द्र मांगलिया, रितेश रिल, मुकेश बोरझालिया, ओमप्रकाश परमार, विनोद सोलंकी, भेरूलाल डावर, अजीत गणावा, परमानंद सिहाल, रितिक रील मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन भील सेना तहसील अध्यक्ष भेरूलाल वसुनिया ने किया।
More Stories
भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर कल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
मुलथान मे कल होगा 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण समारोह
एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ