April 23, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

केंद्रीय कैबिनेट की आज अहम बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा

ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिल सकता है मोका

नई दिल्ली: आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होनी है बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में चर्चा हो सकती है. इस वजह से ये थे बैठक काफी अहम मानी जा रही है और सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं. सूत्रों की मानें तो इसी महीने के अंत तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.2019 में दोबारा एनडीए सरकार बनने के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किया गया है. शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के एनडीए से बाहर जाने और एलजेपी कोटे से रामविलास पासवान के निधन के कारण कैबिनेट में जगह खाली है. हाल के दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरकार और नेताओं के बीच कई दिनों तक लंबी बैठकें हुई. जिसमें मौजूदा मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की गई. जबकि नए चेहरों के चयन पर भी विचार किया गया. संभावित मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा की सरकार बनाने वाले राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है.

About Author