February 8, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में कांग्रेस ने ज्ञापन दिया

बदनावर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी ने आज राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी दीपक चौहान को देकर मांग की कि बदनावर में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही कर प्रतिमा को शीघ्र दुरुस्त करवाया जाए अथवा नई प्रतिमा स्थापित की जाए। प्रतिमा की सुरक्षा के लिए स्टील की रेलिंग तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाए।

ज्ञापन में मांग की गई कि यदि तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो हम ज्ञापन देने वालों को धरना प्रदर्शन, चक्का जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश होती, जनपद सदस्य परितोष सिंह राठौर बंजी बना, देवेंद्रसिंह पंवार, निलेश मालवीय, दीपेंद्रसिंह राठौर, संजय भूरिया,भेरूलाल वसुनिया, मोहन जाट, चंदन भूरिया, बद्री लाल पाटीदार, नितेश मालवीय, ऋतिक रील, करण मांगलिया,जगदीश डावर, भारत, बलराम, गोविंद आदि मौजूद थे। जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश गुप्ता ने दी।

About Author