बदनावर। आगामी 2 फरवरी को क्षत्रिय राठौड़ तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। आज समाज की धर्मशाला में श्रीगणेशजी की पूजन कर लग्न दिए गए। सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पर्व 2 फरवरी को होगा। आज लग्न टीप वर वधु पक्ष को विधिवत श्रीगणेश की पूजन अर्चना कर लग्न दिए गए।
टिप कार्यक्रम में सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष नारायण राठौड़ ने बताया की यह आयोजन निः शुल्क रहेगा सामूहिक विवाह समारोह का यह 18 वा वर्ष है। राठौड़ समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा 17 वर्ष पूर्व विवाह के फिजूल खर्च रोकने हेतु सामूहिक विवाह करने का निर्णय लिया था। सफलतम 17 वर्ष पूर्ण हुए। आभार राजमल राठौड़ ने माना । जानकारी मीडिया प्रभारी मोहित राठौड़ ने दी।
More Stories
भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर कल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
मुलथान मे कल होगा 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण समारोह
एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ