बदनावर। कलेक्टर महिला एवं बाल विकास के आदेशानुसार गठित चयन समिति की अनुशंसा के बाद मानव अधिकार एक्टिविस्ट जयेश राजपुरोहित को सहायक पर्सन नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति जिला बाल संरक्षण इकाई के जिला अधिकारी सुभाष जैन ने की है।
राजपुरोहित को लैंगिक अपराधों शिकार बच्चों को उनके मददगार बनकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने, मेडिकल करवाए जाने, पैरवी में मदद करने एवं परामर्श व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 3 साल का रहेगा।
मालूम हो कि राजपुरोहित लंबे समय से मानव अधिकार एक्टिविस्ट के रूप में सक्रिय हैं तथा जेल में बंद कैदियों के अधिकार, बाल अधिकार, वृद्धजनों एवं महिलाओं के अधिकार आदि के बारे में जनमानस को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने मानव अधिकार हनन के कई मामलों में आयोग के माध्यम से पीड़ितों को राहत एवं न्याय दिलवाया है।
More Stories
भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर कल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
मुलथान मे कल होगा 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण समारोह
एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ