37.49 लाख लॉगत से बनेगा प्रत्येक पंचायत भवन
बदनावर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बदनावर विधानसभा क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों के नवीन भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मंजूर। इसके लिए कुल राशि 2 करोड 24 लाख 94 हजार रुपए मंजूर हुए है।
विधायक भंवर सिंह शेखावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास की दृष्टि से 25 भवन विहीन पंचायत की जानकारी, कार्यालयीन पत्र क्रमांक 48 दिनांक 11/02/2024 को शासन को प्रेषित करते हुए पंचायत भवन की स्वीकृति चाहि गई थी। उक्त पंचायत भवन की मांग के सम्बन्ध में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा पत्र क्र. 4292 / 2024 दिनांक 17/12/2024 अनुसार ग्राम किशनपुरा, जाबडा, दिवानिया, बखतपुरा, भेसोला तथा सांगवी में पंचायत भवन की स्वीकृति प्रदान की है।
प्रत्येक पंचायत भवन की तकनिकी लागत 37.49 लाख तय की गई है। मंत्री पटेल के उल्लेखित पत्रानुसार शेष भवन विहीन पंचायत के भी भवन स्वीकृत करने हेतु आश्वस्त किया है। उक्त जानकारी विधायक निज सहायक आर.पी.सिंह द्वारा दी गई।
More Stories
भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर कल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
मुलथान मे कल होगा 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण समारोह
एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ