February 8, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

दशनामी गोस्वामी समाज ने भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव मनाया

बदनावर। बदनावर मंडल के दशनामी गोस्वामी समाज ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज भगवान दत्तात्रेय जयंती मनाई।

महंत सूरजपुरी गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में स्थित भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति का पूजन कर आरती की गई। समाज की बैठक रखी गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रमेश गिरी बिरमावल वाले, मंडल महंत मनोहरपुरी गोस्वामी, महादेवपुरी गोस्वामी, अमरवन, बलरामपुरी, रमेशगिरी समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। बैठक में समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बदनावर में 12 अप्रैल को किए जाने का निर्णय लिया गया।समाजजन के सहयोग से यह आयोजन निशुल्क रहेगा। समापन पर भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया।

About Author