बदनावर। ग्राम बालोदा का शासकीय महाविद्यालय पर आयोजित रासेयो शिविर का समापन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि कन्हैया लाल गुर्जर थे। शिविर समापन के अवसर पर गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास और समाज सेवा दोनों का अवसर प्रदान करती है। साथ ही आपके जीवन शैली को सुधारने का प्रयास भी करती है । अगर राष्ट्रीय सेवा योजना की दिनचर्या को आप अपने दैनिक जीवन में उपयोग करेंगे तो यह स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए लाभदायक होगी। जन भागीदारी के अध्यक्ष विवेक पाटीदार ने समापन के अवसर पर कहा की सामाजिक समरसता निष्ठा का विषय है। सामाजिक परिवर्तन समाज की सज्जन शक्तियों पर एकत्रीकरण और सामूहिक प्रयास होगा। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे लगाना है पानी की बचत करना और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना है। किसी भी देश का समुचित विकास तभी संभव है जब आम लोगों में कर्तव्य का बोध हो। स्व का बोध स्वाभिमान से है स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। विद्यार्थी परिषद के आकाश मुकाती व प्राचार्य डॉक्टर मीनाक्षी टेलर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित पाटीदार ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वयंसेवको ने 7 दिन के शिविर में स्वच्छता,पर्यावरण, साइबर अपराध, डिजिटल लिटरेसी ऊर्जा साक्षरता नशा मुक्ति अभियान, इंटरनेट मीडिया एडिक्शन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,एड्स जागरूकता, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रमों पर जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह डोडिया, उप सरपंच अनिल पाटीदार, वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र चंदेल, सोहन माली, रोजगार सहायक शिवा चौधरी आदि मौजूद थे । अंत में सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
More Stories
चालू वर्ष में विधायक ने 246 लाख रुपए का जनोपयोगी कार्य हेतु आवंटन किया
डॉ अंबेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में ज्ञापन दिया
डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में कांग्रेस ने ज्ञापन दिया