बदनावर । नगर कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस बदनावर द्वारा शुक्रवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम, एसडीएम दीपक चौहान को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से मांग की गई हे की हिंदू हित में कार्यवाही करने के लिए भारत सरकार को निर्देशित करें।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुकेश होती ने बताया कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी लोगों का कब्जा हो गया है। जिसके चलते वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी देश छोड़कर भागना पड़ा था। उन्होंने भारत में शरण ली वहां हिंदुओं के साथ बहुत अत्याचार किया जा रहा हैै घरों में आगजनी की जा रही है, हिंदू संतो को गिरफ्तार किया जा रहा है। उनकी पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं को पीटा जा रहा है।
ज्ञापन देते समय ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम सिंह डोडिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश होती, सुरेश चंद्र त्रिवेदी, हेमंत मोदी, महेश पाटीदार, सुरेश पटेल, अश्विन पाटीदार, विनोद शर्मा, अनूप जैन, संदीप महेश्वरी, चेतन सिंह राठौड़, घनश्याम जाट, सुरेंद्र सिंह गोयल, गुड्डू चौधरी, अब्दुल खालिद बादशाह, देवेंद्र सिंह, संदीप सिंह चुंडावत राजन जाट विधायक कार्यालय प्रभारी आशीष जोशी उपस्थित थे ज्ञापन का वचन अतुल बाफना ने किया। उक्त जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश गुप्ता ने दी।
More Stories
चालू वर्ष में विधायक ने 246 लाख रुपए का जनोपयोगी कार्य हेतु आवंटन किया
डॉ अंबेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में ज्ञापन दिया
डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में कांग्रेस ने ज्ञापन दिया