January 19, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

Oplus_0

बदनावर में किसान की हत्या के विरोध में मंडी गेट पर किसानों ने दिया धरना,

SIT जांच कराने के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

बदनावर। धानासुता के किसान राजेश पांचाल कुछ की हत्या के 8 दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगने के विरोध में धानासुता समेत रतलाम जिले व बदनावर क्षेत्र के किसानों के साथ मृतक के बच्चे अपने पिता की अस्थियां व फ़ोटो लेकर बदनावर कृषि उपज मंडी गेट के सामने धरने पर बैठे। धरना सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। प्रशासन द्वारा एसआईटी जांच कराने का आश्वासन दिये जाने के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।

दरअसल, 27 नवंबर को रतलाम जिले के धानासुता गांव में रहने वाला किसान राजेश उर्फ राजू पांचाल ट्रैक्टर ट्रॉली में सोयाबीन भरकर बदनावर मंडी में बेचने के लिए आया था। शाम करीब 7:52 पर वह अकेला ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मंडी में प्रवेश करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखा था। वहीं रात करीब 9:16 पर कुछ लोग सोयाबीन भरा ट्रैक्टर ट्रॉली मंडी से बाहर ले जाते दिखे। घटना के बाद से किसान मंडी से लापता था, जिसकी लाश अगले दिन मंडी से 5 किलोमीटर दूर पेटलावद रोड पर चंदवाडिया गांव के पास मिली थी। रात में लापता ट्रैक्टर शंकरपुरा घाट के पास व ट्रॉली रलायता गांव के पास में मिली, किंतु उसमें सोयाबीन नहीं थी।

पिता की अस्थि व फ़ोटो लेकर धरने पर बैठे बच्चे

हत्याकांड के 8 दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगने के विरोध में धानासुता समेत रतलाम जिले के कई गांव के किसान एवं बदनावर क्षेत्र के किसान सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी पहुंचे। यहां पर धरना दिया। इसमें मृतक राजेश पांचाल की 10 साल की बेटी कशिश पांचाल और 8 साल का बेटा ऋषभ भी बैठा। बेटी पिता के फोटो तो बेटा ऋषभ अस्थियां लिए हुए था। इस दौरान एसडीएम दीपक चौहान, तहसीलदार सुरेश नागर, एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर, टीआई अमितसिंह कुशवाह एवं मंडी सचिव मदनसिंह अखाड़े ने किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की, किंतु किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।

किसानों की मांग थी कि हत्यारों का सुराग लगाकर उन्हें जल्द पकड़ा जाए। मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए एवं निष्पक्ष जांच के लिए विशेष टीम बनाई जाए।

एसडीओपी अरविंदसिंह तोमर ने धरने को लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह से चर्चा की। उन्होंने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के बारे में बताया। इसके बाद एसडीएम दीपक चौहान ने किसानों से हत्याकांड को लेकर एसआईटी टीम बनाने, हत्याकांड का जल्द खुलासा करने एवं मृतक के परिवार को मंडी अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता देने के बारे में बताया।

इस दौरान मंडी समिति द्वारा मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी।

किसान नेता डीपी धाकड़ ने बताया कि अगर 8 दिन में हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

About Author