February 8, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

धार में कल जनजाति गौरव दिवस पर प्रदेश स्तरीय आयोजन,नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने सरकार से पुछा आदिवासियों पर कब रूकेंगे अत्याचार

धार। जनजाति गौरव दिवस पर 15 नवंबर को धार में प्रदेश स्तरीय आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। कार्यक्रम की थीम जनजाति पर आधारित रखी गई है। जिले के प्रवास पर आ रहे सीएम यादव से गरीब आदिवासियों के हित में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कुछ प्रश्न प्रेस नोट के माध्यम से पूछे है।

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने भाजपा की सरकार से पूछा कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों पर अत्याचार कब रुकेंगे। पेसा कानून का सही तरीके से क्रियान्वयन कब होगा। जिन आदिवासियों की जमीनें अवैध रूप से कब्जा की गई हैं, उन्हें न्याय दिलाने के लिए सरकार की क्या नीति रहेगी। उन्हें जमीन के पट्टे कब दिए जाएंगे आदिवासियों की सांस्कृतिक और अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार ने क्या किया।

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने सरकार से पूछा कि प्रदेश में खनन और विकास परियोजनाओं के नाम पर आदिवासियों का विस्थापन कब रुकेगा। पिछले पांच वर्षों में कितनी आदिवासी बस्तियों को बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जाए। आदिवासी स्टूडेंट्स की स्कॉलर शिप को समय पर कब देगी सरकार।

वहीं आदिवासियों पर लघु शंका पर भी प्रश्न किया कि सरकार प्रण लें की भाजपा का कोई नेता किसी आदिवासी भाई पर लघुशंका नहीं करेगा। किसी आदिवासी पर भाजपा नेता गोली नहीं चलाएगा और न अपना जोर दिखाएगा। आदिवासी परियोजना मद के विकास का पेसा केंद्र से कब दिलवाएंगे।

आदिवासी क्षेत्र में जल जीवन मिशन की योजनाओ से कब नलों में पानी आएगा।

उन्होंने पूछा कि विश्व आदिवासी दिवस पर आपकी सरकार छुट्टी कब घोषित करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से प्रश्नों के उत्तर देने का कहते हुए कहा कि इस पावन दिन पर प्रण ले नहीं तो फिर आदिवासियों के अधिकारों को कुचल कर गौरव दिवस पर आयोजन का कोई औचित्य नहीं है।

विज्ञापन

About Author